सुंदरगढ़,ओडिशा: सुंदरगढ़ जिला में 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज हेमगिर सेवाकेंद्र द्वारा हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, बसुंधरा के जनरल मैनेजर श्री पी बी रेड्डी जी की देखरेख में 80 लोगों के लिए योग कार्यक्रम मेघदूत हाल में संपन्न हुआ। इसके पश्चात मंदिर परिसर के सामने 8 करंज के वृक्ष ” एक पेड़ माँ के नाम ” कार्यक्रम के तहत सभी ने मिलकर लगाए। https://drive.google.com/drive/folders/11pqmlP2-27IN42Wllgwo_ndEsydPwh2H?usp=sharing
2. DAV स्कूल, MCL बसुंधरा के 100 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नशा मुक्त भारत अभियान श्री राजेश कुमार जी की देखरेख में संपन्न हुआ https://drive.google.com/drive/folders/1-CiZxJlKUAT6Im_hUfyiY8NpTZ4mHHzN?usp=sharing
बी. के. राजीव ने बताया की हमारा जीवन तभी सम्पूर्ण स्वस्थ रह सकता है जब मन और तन को नियमित सात्विक भोजन का सेवन कराया जाये अथवा नियमित व्यायाम का अभ्यास को अपनी दिनचर्या में जोड़ लिया जाये। मन को स्वस्थ रखने के लिए सात्विक विचारों की अनिवार्यता को समझा कर, खुश रहने के लिए स्वयं से कैसे प्यार किया जाए? उसे सभी को करवा कर सिखाया। बी. के. धनञ्जय ने सभी को योगासन सहित गीतों के माध्यम से सरल लेकिन अति उपयोगी व्यायाम करवा के सिखाये। अंत में सभी ने राजयोग की गहन अनुभूति करते हुए उसे सीखकर अपनी दिनचर्या में शामिल करने का वादा भी किया।
इस कार्यक्रम को सफल करने में हेमगीर सेवा केंद्र की राजयोगिनी किरण बहन तथा सभी भाई-बहनों (सर्टिफिकेट नंबर 3778) का अथक सहयोग रहा।












