कटरा, जम्मू और कश्मीर: शिवदयाल गंज क्षेत्र में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों और गांवों में 1,065 लाभार्थियों को जागरूक करने हेतु ध्यान सत्र आयोजित किए गए।
श्री बाल्मीकि इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद बाल शिक्षा निकेतन, शंकरपुर गांव और विक्रमजोत में हुए इन कार्यक्रमों में युवाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। सभी को यह संदेश दिया गया कि नशे की लत केवल व्यक्ति को ही नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करती है। प्रतिभागियों को ध्यान, योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाकर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी गई। साथ ही यह भी समझाया गया कि नशा मुक्ति की शुरुआत खुद से करनी होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं, अपने परिवार और समाज को नशा मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे।






