मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़भिलाई : ब्रह्माकुमारीज़ दीदियों ने किया चैतन्य देवियों की झांकी निर्माण का...

भिलाई : ब्रह्माकुमारीज़ दीदियों ने किया चैतन्य देवियों की झांकी निर्माण का भूमिपूजन…

भिलाई, छत्तीसगढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के लिए भव्य चैतन्य देवियों की झांकी निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। आज, सेक्टर-7, सड़क-2 स्थित पीस ऑडिटोरियम परिसर में, ब्रह्माकुमारी बहनों ने श्रीफल फोड़कर झांकी निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस झांकी में ध्वनि और प्रकाश का सुंदर सामंजस्य देखने को मिलेगा, जिससे इसे और भी आकर्षक बनाया जाएगा।
यह झांकी अपनी अनूठी प्रस्तुति और शिव शक्तियों द्वारा जीवन में सकारात्मकता के प्रबुद्भाव के लिए जानी जाती है, जहाँ ब्रह्माकुमारी बहनें स्वयं चैतन्य देवियों का रूप धारण करती हैं। गहन तपस्या और राजयोग की सतत् साधना के कारण वे जड़ मूर्तियों के समान अचल और अडोल दिखती हैं। श्रद्धालु इन चैतन्य देवियों के दर्शन से शांति और दिव्यता का अनुभव करते हैं।
इस आध्यात्मिक वातावरण में कुछ पल बिताने से लोगों को एक अलौकिक दिव्य अनुभूति होती है।
भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका, ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने इस अवसर पर कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी के बाद अब शिव शक्तियों का आगमन होगा। उन्होंने सभी को इन शिव शक्तियों का आह्वान करने और अपने जीवन से बुराइयों, व्यर्थ विचारों और व्यसनों को समाप्त करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
भूमिपूजन के दौरान सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने मौन में रहकर योग भी किया।
गौरतलब है कि भिलाई ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी को प्रयागराज महाकुंभ, उज्जैन सिंहस्थ कुंभ और कोटा में सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया जा चुका है, जहाँ देश-विदेश से आए अनगिनत श्रद्धालुओं ने इसका दर्शन लाभ लेकर आयोजन की सराहना की है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments