दिल्ली -हरिनगर : ब्रह्माकुमारी हरिनगर में दीपों और दिव्य विचारों से सजी प्री-दीपावली पर ब्रह्माकुमारी जोन में दीपोत्सव का आध्यात्मिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशेष नृत्य प्रस्तुत करती बीके बिंदु बहन और मोमबत्तियों की रोशनी से आलोकित हुआ दीपावली का पावन त्यौहार।
दीपावली कार्यक्रम में उपस्थित राजयोगिनी बीके शुक्ला दीदी, बी के उषा दीदी व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
दीपावली समारोह में भाग लेते हरिनगर जोन से जुड़े सेवा केंद्रों की बहनें और भाईयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।








