हापुड़, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज द्वारा सात दिवसीय शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला एवं गीता का सत्य सार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर माननीय वाई पी सिंह चेयरमैन सिडको, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सामेंद्र त्यागी जिला महामंत्री हापुड़, विजयपाल आढ़ती विधायक हापुड़ द्वारा किया गया।
मेले के मुख्य आकर्षण:- 36 फुट ऊंचा शिवलिंग,12 ज्योतिलिंग दर्शन, चैतन्य नव दुर्गा झांकी,अमरनाथ की गुफा, मन की शांति की अनुभूति के लिए माइंड स्पा। मेला हापुड़ सेवाकेंद्र की संचालिका बी के के निर्देशन में हुआ। बी के ज्योति बहन ने मेले का उद्देश्य बताते हुए कहा यह मेला अनेक मनुष्य आत्माओं को परमात्मा का परिचय देना और मनुष्य आत्माओं के जीवन को सुख शांति प्रेम आनंद से भरपूर करने वाला है।
इस मेले में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है जो, हमारी प्राचीन देवी संस्कृति थी।





