तेज़पुर,असम : शहर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तेज़पुर मेडिकल कॉलेज के 12वें वार्षिक स्थापना दिवस उत्सव में करीब 400 मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स, नर्सिंग स्टूडेंटस और स्टाफ मेंबर्स के लिए ऑडिटोरियम हॉल में बी. के. राजीव भाई को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में सभी को सम्बोधित करने के लिए श्री करुणा हज़ारिका, प्रिंसिपल और चीफ सुपरिन्टेन्डेन्ट द्वारा आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेज़पुर केटेकिबारी ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र की राजयोगिनी कमला बहन सहित बी. के. राजीव (मेडिकल विंग वक्ता), बी. के. किशोर और बी. के. भक्त भाई का अथक सहयोग रहा।












