मुख पृष्ठदादी जीदादी हृदयमोहिनी जीसंगमयुग पर बाबा ने अनेकानेक झूले दिए हैं, उन्हीं झूलों में सदा...

संगमयुग पर बाबा ने अनेकानेक झूले दिए हैं, उन्हीं झूलों में सदा झूलते रहो तो मनोरंजन का अनुभव होता रहेगा

हम एक-एक से बाबा का प्यार कितना है! और उस प्यार ने सहज अपना बना दिया। मेरा बाबा जो है ही मेरा तो उस मेरे को याद करना बहुत सहज होता है। सारा दिन देखो मेरा ही याद आता है, तो हमारा पहले कौन? मेरा बाबा। दिल से कहो मेरा बाबा, वाह बाबा वाह! और बाबा का गीत है क्रमेरे मीठे बच्चे, वाह मेरे बच्चे!ञ्ज तो बाबा से जितना ही प्यार है उतना ही बाबा का प्यार तो अविनाशी सदाकाल का है ही। लेकिन अभी बाबा इशारे क्या दे रहा है, वर्तमान समय बाबा के यही इशारे हैं कि बस, बाबा समान बन जाएं। हर एक मेरा बच्चा कर्मेन्द्रियों को जीतने वाले, मन-बुद्धि-संस्कार को जीतने वाले विजयी बच्चे बन जाएं। बाबा कहते हैं आपकी बुद्धि में रहे- विजय जन्म सिद्ध अधिकार है। यह नशा रहना चाहिए। होगी या नहीं होगी, पुरुषार्थ तो कर रहे हैं, हो जाएगी करके बाबा को दिलासा देते, अपने को धोखे में नहीं रखना चाहिए। बाबा कहते हैं एवररेडी समझो अभी-अभी विनाश हो जाए तो सब विजयी हो जाएं, युद्ध नहीं करनी पड़े, युद्ध करने में तो लवलीन स्थिति की अवस्था का अनुभव नहीं होगा। बाबा कहता है बस, सदा लवलीन रहो यानी लव में लीन रहो। बच्चे कहते हैं बाबा सारा दिन क्या करें? बाबा ने कहा, मैंने तुमको इतने झूले बनाके दिए हैं, कभी ज्ञान के झूले में झूलो, कभी प्रेम के झूले में झूलो, कभी शक्तियों के झूले में झूलो।

एक झूले से दूसरे, दूसरे से तीसरे झूले में जाओ। सदा झूले में झूलते रहो, बाबा से प्राप्त खज़ानों से खेलो, वतन में आओ या बाबा से रूहरिहान करो, इतने काम हैं इसी में बिज़ी रहो तो मोहब्बत में मेहनत नहीं लगेगी, मनोरंजन में रहेंगे। यही हम एक-एक बच्चों के प्रति बाबा की आशाएं हैं। तो ऐसे बाबा की आशाओं को पूर्ण करने वाले सभी आशाओं के तारे हैं या उम्मीदों के सितारे हैं? जब बाबा हमारे साथ हैं तो सब सहज हो ही जाएगा। और इस आश को पूर्ण करने से ही सब खुश रहके खुशी बांटों तो खुशी बढ़ती रहेगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments