मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।बैतूल: संपूर्णता की ओर — गहन योग तपस्या भट्टी” का भव्य आयोजन...

बैतूल: संपूर्णता की ओर — गहन योग तपस्या भट्टी” का भव्य आयोजन संपन्न

बैतूल क्षेत्र के 800 भाई बहनों ने लिया लाभ।

बैतूल,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़, भाग्यविधाता भवन, बैतूल द्वारा दो दिवसीय “संपूर्णता की ओर — गहन योग तपस्या भट्टी” का आयोजन 8 एवं 9 नवम्बर को आध्यात्मिक उत्साह एवं दिव्यता के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे महान तपस्वी एवं आध्यात्मिक वक्ता ब्रह्माकुमार सूरज भाईजी का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि — “संपूर्णता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि हम बाबा द्वारा दिए हुए स्वामानों का निरंतर अभ्यास करते हुए आत्म उन्नति की ओर अग्रसर रहे। जीवन में हम जो भी प्राप्ति या परिवर्तन करना चाहते हैं वो हम श्रेष्ठ सकारात्मक संकल्पों और स्वमान के अभ्यास से सहज प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में ऐसी तपस्या आवश्यक है, जो जीवन में शांति, शक्ति और सफलता का अनुभव कराती है।” उन्होंने आने वाले समय की ओर इशारा देते हुए कहां की समय महा परिवर्तन का बहुत नजदीक है ऐसी विषम परिस्थितियों में अपने मन को वही स्थिर रख पाएगा जिसने बहुत समय से श्रेष्ठ संकल्पों के द्वारा अपने मन को शक्तिशाली बनाया हो। भ्राता जी के साथ पधारी राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता बहनजी (माउंट आबू) ने अपने वक्तव्य में कहा कि —

“योग की गहराई में जाने से आत्मा की दिव्यता प्रकट होती है। नियमित साधना और ईश्वरीय 

ज्ञान के चिंतन से ही हम जीवन को संपूर्ण बना सकते हैं।”

दोनों ही दिवसों में प्रातः और सायंकालीन सत्रों के दौरान सैकड़ों भाई-बहनों ने राजयोग ध्यान के माध्यम से अपने अंदर गहन आत्मशक्ति का अनुभव किया। इस आयोजन से सेवाकेंद्र के वातावरण में एक अद्भुत शांति, पवित्रता और ईश्वरीय ध्यान के प्रकंपन का संचार हुआ।  कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी मंजू बहनजी एवं ब्रह्माकुमारी सुनीता बहनजी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। 

अंत में सभी उपस्थित भाई-बहनों ने संकल्प लिया कि वे नियमित राजयोग साधना कर राजयोग का प्रयोग कर अपनी कमियों को पूरा करते हुए “संपूर्णता की ओर” अपने जीवन को अग्रसर करेंगे।

https://drive.google.com/drive/folders/1mfuyRU8TTnS8MT0ERqnQWp52av_aFoz

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments