मुख पृष्ठराज्यगुजरातवडोदरा: ब्रह्माकुमारीज़ - अलकापुरी सबजोन में विश्व शांति  हेतु शांति संदेश रथ का हुआ...

वडोदरा: ब्रह्माकुमारीज़ – अलकापुरी सबजोन में विश्व शांति  हेतु शांति संदेश रथ का हुआ शुभ आगमन 

वड़ोदरा- अलकापुरी, गुजरात: ब्रह्माकुमारीज़ गुजरात द्वारा सेवाओं के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाई जा रही हीरक जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर शांति संदेश यात्रा का शांति रथ अलकापुरी सबजोन सेवाकेंद्र पहुँचा।
रथ अलकापुरी सब्ज़ोन के सेवाकेंद्र, गीता पाठशालाओं और संस्थानों में 11 दिन शांति संदेश देने की सेवा अर्थ निकलने वाला है उसके शुभारंभ हेतु सेवाकेंद्र पर वड़ोदरा शहर के पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा तामोरजी , वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेटर रीटा बहन जी, वडोदरा सेंट्रल जेल के सुप्रिएंटेंडेंट ऊषा बहन राडाजी, पुलिस ऑफ़िसर्स पधारे।
सेवाकेंद्र की सबजोन संचालिका डॉ निरंजना दीदीजी ने शांतिरथ यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हीरक जयंती के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज गुजरात जोन के विश्व शांति हेतु तीन मुख्य कार्यक्रम रखे गये है जिसमे सर्व प्रथम शांति ध्यान द्वारा विश्व में 100 करोड़ शांति के मिनिट्स एकत्रित करना, दूसरा शांति यात्रा एक ही दिन माना 23 नवंबर 2024  को सुबह 7 से 8 गुजरात के हर सेवाकेंद्र पर रखी जाएगी और 21 दिसंबर को समग्र गुजरात से 60,000 पवित्र युगल मूर्त ब्रह्मकुमार कुमारी संगठित विश्व शांति के लिये ध्यान करेंगे और इसे प्रचार प्रशार करने हेतु शांति रथ द्वारा भी सेवाएं की जा रही है।जो आज अलकापुरी सेवा केंद्र पर पधारा है, शांति के प्रकंपन विश्व में फैले, इस सेवा में संस्था के भाई बहनों के अतिरिक्त जन सामान्य, कंपनी कर्मचारियों, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं समाजसेवी संगठनों आदि को भी अपनी शुभभावनाओं द्वारा प्रतिदिन थोड़ा समय विश्वशांति की सेवा में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा। जिस अभियान में लाखों लोग अभी तक जुड़ चुके हैं। शांति संदेश देने हेतु ऑडियो वीडियो सिस्टम एवं 6 फुट के कुंभकरण मॉडल से सुसज्जित यह रथ भिन्न भिन्न सेवाकेंद्रो, गीता पाठसाला, शहर के मुख्य मार्गो पर , स्कूल, कारखानों और गांव गांव तक संदेश देता हुआ जाएगा।
इस जानकारी के बाद अतिथियों का तिलक और फूलो के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और वडोदरा पुलिस कमिश्नर श्री जी ने हरि झंडी और बाक़ी सभी ने शिव परमात्मा का प्रतीक झंडे द्वारा रथ को सेवा के लिये प्रस्थान किया 
पुलिस कमिश्नर श्री नरसिम्हा तामोरजी ने कहा कि 21वी सदी को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का युग कहा जहां सुख सुविधा के साधन बढ़े लेकिन आंतरिक शांति ना रही, डेवलपमेंट का युग भी रहा लेकिन आंतरिक डेवलपमेंट जो मूल्यों से होना चाहिये वो नहीं हो पाया, आज हर व्यक्ति के पास इंस्ट्रूमेंट है जिससे हम संपर्क कर सकते है सब ईजी हुआ परंतु में पुलिस क्षेत्र से हूँ तो बहुत क़िस्से देखे इसके वजह से बहुत ग़लत कार्य भी हो रहे है ब्रह्मकुमारिज़ द्वारा यह शांति का कार्य बहुत अच्छा करते मैंने देखा जो प्रैक्टिकल है और सराहनीय है , इस विश्वशांति सेवा में सहभागिता हेतु अपना फॉर्म भी भरा । 
वडोदरा सेंट्रल जेल में जेल सुप्रेंडेंडेंट उषा राडा जी, DYSP श्री, सीनियर जेलर, महिला जेल के सीनियर जेलर गीता मैडम, पुलिस स्टाफ ऑफिसर और स्टाफ के साथ सभी ने शांति रथ को देखा और कलश को फ़ुल हर चढ़ा कर स्वागत किया ।  बाद में वडोदरा शहर के मुख्य मार्गो, स्कूलों, कॉलेज, गाँव गाँव में जाकर यह शांति रथ सेवा करेगा । 
इस कार्यक्रम के पूर्व मीडिया कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया जिसके भिन्न भिन्न इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के रिप्रेजेंडटेटिव उपस्थित रहे और राजयोगिनी निरंजना दीदीजी और राजयोगी नरेंद्र भाई जी ने मीडिया कर्मियों को संबोधन, प्रेस नोट दी और अंतमें सभी ने ईश्वरीय सौगत ले और ब्रह्माभोजन कर प्रस्थान किया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments