मुख पृष्ठसमाचारदेशभक्ति नारों के साथ जन जागरण रैली निकाली गई

देशभक्ति नारों के साथ जन जागरण रैली निकाली गई

करेली,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन करेली में सभी बीके भाई बहनों की उपस्थिति में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी जी के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्र के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए और अपने घरों में तिरंगा ध्वज लगाने का संदेश पहुंचाने के लिए नगर में देशभक्ति नारों के साथ जन जागरण रैली निकाली गई। मौसम अनुकूल ना होते हुए भी रिमझिम बारिश के बावजूद भी पूरी उमंग उत्साह के साथ देशभक्ति नारे लगाते हुए सभी को घर-घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा लगाने का संदेश पहुंचाया। बीके सरोज दीदी जी ने कहा की हम सभी देश की अखंडता और सम्मान बनाए रखने के लिए हमेशा संविधान का पालन करें और एक बार पुनः स्वर्णिम भारत बनाने मैं सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments