मुख पृष्ठसमाचारपुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में मातृ दिवस मनाया गया

पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में मातृ दिवस मनाया गया

हाथरस (उ. प्र.) : तरफरा रोड स्थित ब्रह्माकुमारी ‘तपस्याधाम’ पर आज मातृ दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भ्राता विकास कुमार वैद्य जी एवं श्रीमती विभा वैध उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया ।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य जी ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत ही सुखद एवं शांति का अनुभव हो रहा है । वास्तव में आज मातृत्व दिवस पर मां की जितनी महिमा की जाए उतनी कम है। मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं। सारे विश्व की मां बनकर स्वयं भगवान अपने सारे जगत के बच्चों की पालना कर रहे हैं परमपिता शिव परमात्मा  द्वारा स्थापित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में मातृत्व शक्ति को सबसे आगे रखा है ।ब्रह्माकुमारी बहने मातृत्व भाव रख विश्व कल्याण का कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीता दीदी जी ने कहा मातृ देवो भव – माँ तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी , सच माँ जैसी माँ ही होती हैं । आज तक मातृ दिवस पर शरीर को जन्म देने वाली तथा शरीर की पालना करने वाली माँ का हम सम्मान करते आये । लेकिन इस मानव जीवन में हमारी और भी अनेक माँ हैं भारत माँ , प्रकृति माँ , पूज्य देवी माँ ,, आध्यात्मिक माँ तथा परम माँ परमात्मा । जीवन में माँ के महत्व को समझें तथा सभी माँ का सपूत बन कर दिखाएं । कार्यक्रम के मध्य में एक नन्ही बच्ची ने मां के ऊपर एक सुंदर कविता सुना कर सबको भावुक कर दिया ।सादाबाद प्रभारी वरिष्ठ राज योग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने कहा अब परम माँ से संबंध जोड़कर उनके असीम प्यार का अनुभव करें साथ ही राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से परम माँ के संबंध का सुंदर अनुभव भी कराया । और राजयोग  की सहज विधि बताते हुए कहा  राजयोग करना अति सहज है , एक ऐसी पद्धति है जो हमारे मन को सशक्त बनाती है । पुलिस अधीक्षक पत्नी बहन विभा वैध नें कहा माँ शब्द में जादू है एक ऐसी जादू की छड़ी जो घुमाते ही सारी मुश्किलों को आसान कर देती है । माँ हमारे जीवन में भगवान के महत्व को समझाती हैं ।  कार्यक्रम का कुशल संचालन अतुल आंधीवाल एडवोकेट जी ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ पुरोहित व युवा पत्रकार आर्यव्रत पुरोहित मुरसान प्रभारी ब्रह्माकुमारी बबीता बहन ,बीके मिथिलेश बहन, डीडी गर्ग, श्री कृष्ण शर्मा , संगीता गर्ग , रश्मि बहन , कजली बहन, राधा बहन, गोपी बहन एवं अन्य माताएं बहने उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments