विश्व मातृ दिवस का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रीवा सेवा केंद्र में आयोजित

0
235

रीवा,मध्य प्रदेश। विश्व मातृ दिवस का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रीवा सेवा केंद्र में हुआ । यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला प्रभाव द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में कई मातृ शक्तियों ने अपना योगदान दिया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा हुई, साथ ही साथ केक कटिंग का भी कार्यक्रम रखा गया ।

कार्यक्रम में कई गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें विंध्य कोकिला मणिमाला सिंह ने बहुत ही सुंदर गीत का गाया ,साथ ही साथ नीलेश श्रीवास्तव और कुश श्रीवास्तव बाल कलाकार  ने भी अपने मांकेप्यार में निरालेअंदाज में गीत  गाया । सम्मानिय अतिथि केरूप में श्रीमती नीलू रावत सेवानिवृत्त महिला बाल विकास अधिकारी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजिका,वरिष्ठ समाज सेविका , डॉक्टर दिव्या धवन, डॉ उषा किरण भटनागर , मनीषा धुर्वे , डॉक्टर मंदाकिनी साहू उपस्थित रहे । राजयोगिनी निर्मला बहन द्वारा राजयोग मेडिटेशनवा मात्र शक्तियों को महान आदर्श मां बनने का अनुभव और विशिष्ट जानकारी, तथा विश्व कल्याणी मां बनने के बारे में बताया । साथ ही साथ मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया। ब्रह्माकुमारी संस्थान का परिचय स्पष्ट रीति से ब्रह्माकुमारी बीके बिंदु बहन ने दिया। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण ढंग से संचालन गीत और कविता के साथ बी के ज्योति बहन ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें