संकल्प ऐसे हों जो स्व और सेवा दोनों इकट्ठे हो जायें

0
288

त्याग वृत्ति से अनासक्त वृत्ति होती है और त्याग वृत्ति, वैराग्य वृत्ति से होती है। अनासक्त वृत्ति, श्रेष्ठ वृत्ति फिर उपराम वृत्ति, उस वृत्ति से वायुमण्डल बनता है, यह स्टेप्स हैं। ज़रा भी वैराग्य कम है, कोई हद के व्यक्ति, वैभव से राग है, तो न त्याग है, न तपस्या है। सेवा भले है।
अन्त समय साक्षात्कार किसका होगा? त्याग, तपस्या मूर्ति का होगा। भक्ति में पहले लाइट आती है, तब साक्षात्कार होता है, लाइट पहले देह से अलग कर देती है, फिर साक्षात्कार होता है।
एक भाई बहुत भक्त था, उसने न भजन गाया, न पूजा पाठ किया पर शक्ल चमक रही थी। वह मेरे बाप समान था। मैंने कहा आपने भजन भी नहीं किया, कुछ भी नहीं किया,तो आपने क्या किया? चेहरा ऐसा कैसे चमक रहा है। कहा मैं सुबह को उठकर विष्णु का ध्यान करता हूँ, भक्ति हो तो ऐसी। न हवन, न पाठ, न पूजा कुछ नहीं किया।
बाबा शिक्षा, समझानी, सावधानी हर मुरली में देता है। कोई मुरली ऐसी नहीं होती जिसमें शिक्षा, समझानी, सावधानी न हो। बाबा की कई बातें दृश्य रूप में सामने आती हैं, बच्ची तुम यह नहीं कर सकती हो। जी बाबा। बाबा साधारणता में नहीं ले आना चाहता है, महान आत्मा बनाने चाहता है।
बाबा के पहले-पहले बोल हैं- सी फादर, फॉलो फादर। सारे यज्ञ की हिस्ट्री में एक क्षण,पल भी निष्फल होने नहीं दिया है। सी फादर और फॉलो फादर किया है। बाबा ने कहा लाइट रहो, माइट खींचते रहो, तो ऑटोमेटिक फरिश्ता रूप नज़र आयेगा, अपने को फीलिंग आयेगी, धरती पर पांव नहीं हैं। उड़ती कला है। चढ़ती कला का समय पूरा हो गया। चढ़ती कला में थकावट होती है तो थोड़ा रूक जाते हैं। यह भी अपनी स्थिति में, चार्ट में देखें। थोड़ी भी थकावट मन में हुई सो तन पर आई। मन में क्यों आई? कई प्रकार के संकल्पों से आई। अभी बाबा बोले व्यर्थ संकल्पों को खत्म करो, व्यर्थ संकल्प हमको क्यों आयें! संकल्प से सेवा हो रही है, संकल्प ऐसे हों जो स्व और सेवा दोनों इकट्ठे हो जायें। संकल्प में स्व, स्व में बाबा है, उसमें सेवा समाई पड़ी है। इतना ध्यान अपने ऊपर रखेंगे तो बाबा साथी बनकर, साक्षी होकर प्ले करने में मदद करेगा। याद करने की मेहनत नहीं है, पर बाबा के साथ का अनुभव औरों को सुख देता है। मेरे में जो कमी कमज़ोरी है वह मर्ज हो जाए,जो मेरा साथी है, वह दिखाई दे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें