आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ,आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण के अंतर्गत समाज सेवी महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित 4 दिवसीय मैडिटेशन शिविर के चौथा दिवस का कार्यक्रम स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभु उपहार भवन माधौगंज में संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.के. गीता दीदी (भीनमाल), लश्कर ग्वालियर की मुख्य इंचार्ज बी.के.आदर्श दीदीजी, बी.के.ज्योति बहन, बी.के.गुरचरण भाईजी, बी.के.प्रहलाद भाईजी सहित सहयोगी भाई एवं बहने उपस्थित थे |
तत्पश्चात कार्यक्रम में आशा सिंह (समाज सेविका, राष्ट्रीय महिला जागरण प्रमुख अखिल भारतीय ग्राहक)पंचायत विनीता जैन (सदस्य किशोर न्यायालय बोर्ड), उषा खत्री (जे सी आई), पूर्णिमा अग्रवाल (वल्ड केम्प), तृप्ति भटनागर (समाज सेवी), नीलम परिहार (अ भा ग्राहक पंचायत जिला उपाध्यक्ष), माधवी सिंह (सभासद – प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र ), रानी सेठ (अध्यक्ष – श्री गहोई वैश्य महिला सभा वहत्तर ग्वालियर), लता नीखरा (महामंत्री), रेखा बंसल , श्रीमती माया पवैया(समाज सेवी), डॉ प्रेरणा जैन (पूर्व शिक्षा मंत्री म प्र शासन), श्रीमती लता सिंह (बी जे पी जिला महिला मंत्री ग्वालियर), विमला मिश्रा (भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा), सन्ध्या बापट (ग्वालियर सितार वादक), विनीता जैन (सदस्य किशोर न्यायालय बोर्ड), मीना शर्मा (समाज सेवी), ऋतु भार्गव (शासकीय शिक्षिका), किरण भदौरिया (संचालिका ग्रीनवुड स्कूल)
आदि सहित कई प्रबुद्ध समाज सेवी महिलाएं उपस्थित थी |