लंडन: हाउस ऑफ पार्लियामेंट लंडन में आयोजित World Peace Conference में सिस्टर मोरीन दिया ईश्वरीय संदेश

0
436

लंडन: हाउस ऑफ पार्लियामेंट लंडन में आयोजित World Peace Conference में सिस्टर मोरीन दिया ईश्वरीय संदेश. 
लंडन के Magna Carta World Peace and Sustainability Foundation द्वारा लंडन के हाउस ऑफ पार्लियामेंट में Creating World Peace and Sustainability in the Post COVID-19 and post Ukraine Conflict Era विषय पर World Peace Conference का आयोजन किया गया.  इस में संस्था के सिस्टर मोरीन, सिस्टर रिचेल, भारत से बी के डॉ दीपक हरके को विशेष निमंत्रित किया गया.  इस World Peace Conference में लंडन के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट कैथरीन फ्लेचर सहित अनेक देशों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रकट किए. इसमें सिस्टर मोरीन ने सबको संस्था के गतिविधियों से अवगत कराते हुए लंडन के Global Co-operation House को भेट करने का निमंत्रण दिया. Magna Carta World Peace and Sustainability Foundation के संस्थापक तथा Order of British Empire पुरस्कार विजेता डॉ प्रेम शर्मा ने ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा पूरे विश्व में शांति स्थापित करने हेतू किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें