मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरदुबई: ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर और ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके को दुबई में...

दुबई: ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर और ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके को दुबई में “आइकॉन ऑफ़ एशिया” पुरस्कार से सम्मानित

दुबई: होटल क्राउन प्लाजा, डीरा, दुबई में ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर और ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके को दुबई में “आइकॉन ऑफ़ एशिया” पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 
माउंट आबू से प्रकाशित ‘ओम शांति मीडिया’ के मुख्य संपादक ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर को ओम शांति मीडिया पत्रिका द्वारा मूल्य आधारित पत्रकारिता को बढावा देने के लिए कजाकिस्तान गणराज्य के भारत के लिए  मानद कौंसल जनरल डॉ नवाब मीर नासिर अली खान तथा पलाउ गणराज्य के भारत के लिए महावाणिज्यदूत नीरज शर्मा  के हाथों से  “आइकॉन ऑफ़ एशिया” पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात, ओमान तथा कतार के राजयोग सेवा केंद्रों की संचालिका सिस्टर ज्योति उपस्थित थीं.

‘राजयोग’ के प्रचार और प्रसार के लिए ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके  को कोमोरोस गणराज्य के भारत के महावाणिज्यदूत श्री के.एल. गंजू के हाथों से “आइकॉन ऑफ़ एशिया” पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात, ओमान तथा कतार के राजयोग सेवा केंद्रों की सह संचालिका सिस्टर ज्योतिका उपस्थित थीं.

संयुक्त अरब अमीरात, ओमान तथा कतार के राजयोग सेवा केंद्रों की संचालिका सिस्टर ज्योति ने कार्यक्रम में उपस्थित कजाकिस्तान गणराज्य के भारत के लिए  मानद कौंसल जनरल डॉ नवाब मीर नासिर अली खान.  पलाउ गणराज्य के भारत के लिए  मानद कौंसल जनरल नीरज शर्मा, कोमोरोस गणराज्य के भारत के महावाणिज्यदूत श्री के.एल. गंजू, इस्कॉन के आंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता प्रशांत मुकुंद दास तथा संयुक्त अरब अमीरात के सुप्रसिद्ध उद्योगपती अहमद बिन माजिद को संयुक्त अरब अमीरात, ओमान तथा कतार के राजयोग सेवा केंद्रों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया. 
इस अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात, ओमान तथा कतार के राजयोग सेवा केंद्रों की संचालिका सिस्टर ज्योति के हाथों से अनेक देशों से आए प्रतिभाशाली महिलाओंको “आइकॉन ऑफ़ एशिया” पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments