महेश्वर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महेश्वर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों का सम्मान समारोह किया गया और निःशुल्क चिकित्सा शिविर रखा गया। जिसके मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमार नारायण भाई जी ने कहा कि सुप्रीम डॉक्टर की सभा जहां सभी डॉक्टर आज पधारे हैं उनका ह्रदय से स्वागत अभिनंदन करते हुऐ भाई जी द्वारा बहुत शानदार मेडिटेशन कमेंट्री परमात्मा अनुभूति कराने वाली हुई डॉक्टर्स परमात्मा का कार्य करते हैं कोरोना काल में भी जान की परवाह नही करते हुए अपने अपनी सेवाएं दी परमात्मा एवं हम ब्राह्मण परिवार आप सभी डॉक्टर्स का दिल से धन्यवाद करते हैं भाई जी ने आगे कहा योग भगाए रोग , अपने जीवन को आप सभी दिव्य बनाएं । डॉ पंकज वर्मा इंदौर एमएस यूरोसर्जडॉ मनीष वर्मा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल लछेटा एमडी मेडिसिन दीपक वर्मा जनरल फिजिशियन सर्जन डॉ वंदना सोनी खरगोन महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ साक्षी सोनी महिला चिकित्सा अधिकारी पल्लवी पाटीदार धामनोद डॉ कमल जाधव मंडलेश्वर ,डॉ संजय पाटीदार धामनोद ,डॉ राजेंद्र जी भालसे, डॉ अशोक सक्सेना डॉ कृष्णा डॉ साहू जोशी ,डॉ रवि वर्मा राजेश भराडिया मुख्य अतिथियों का स्वागत तिलक साफा एवं बेच के माध्यम से किया गया और स्वागत नृत्य योगिनी फुलकर द्वारा हुआ संस्था का परिचय सारिका दीदी के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने कहा 1936 से आरंभ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक आध्यात्मिक संस्था हैं जो हैदराबाद सिंध कराची से शुरू होकर वर्तमान में माउंट आबू में स्थित है जिसका उद्देश्य घर घर को स्वर्ग बनाना और यहाँ का स्लोगन हैं स्वपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन करना है ।महेश्वर सेवाकेंद्र की संचालिका अनीता दीदी ने कहा की शारीरिक बीमारियों का सामना हमें इसलिए करना पड़ता है क्योंकि हमने अपने मन की शक्तियों को जागृत नहीं कर पाते बड़ी से बड़ी बीमारियों को भी हम मेडिटेशन से दूर कर सकते हैं । सदा प्रसन्न रहना ही सबसे बड़ी औषधि है इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रह्मा कुमार नारायण भाई जी ने कहा कि सुप्रीम डॉक्टर की सभा जहां सभी डॉक्टर आज पधारे हैं उनका ह्रदय से स्वागत अभिनंदन भाई जी द्वारा बहुत शानदार मेडिटेशन कमेंट्री परमात्मा महसूसता कराने वाली हुई डॉक्टर परमात्मा का कार्य करते हैं कोरोना काल में भी जान की परवाह नही करते हुए परमात्मा का कार्य करते हैं परमात्मा एवं हम ब्राह्मण परिवार आप सभी डॉक्टर्स का दिल से स्वागत करते हैं भाई जी ने आगे कहा योग भगाए रोग अपने जीवन को आप सभी दिव्य बनाएं और डॉ मनीष वर्मा ने कहा हम भी मानव जीवन की सेवा दिल से करेंगे जैसे ब्रह्मा कुमारीज करती हैं हम शरीर की बीमारियों को दूर करते हैं और ब्रह्माकुमारीज मन की बीमारियों को दूर करते हैं इसके पश्चात डॉ मनीष वर्मा जी ने बांसुरी वादन के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सबका मन और परमात्मा के घर को आनंद से भर दिया। डॉ कमल जाधव ने कहां प्रतिदिन मेडिटेशन करें 8 घंटे काम 8 घंटे आराम अलग से कोई काम नहीं करना होता है हमारे हमारे काम के दौरान ही हमें ईश्वर को याद करना होता है इस याद से परमात्मा के साथ का अनुभव और हमारे काम में हम सहजता का अनुभव करते हैं अगली कड़ी में डॉ अशोक सक्सेना ने कहा मैं यहां पिछली बार नारायण भाई साहब के 3 दिन के शिविर को मैंने सुना और मुझे मन आत्मा और बुद्धि के डॉ परमपिता परमात्मा होते हैं यह ज्ञान हुआ हम तो शरीर के डॉ होते हैं परंतु मन आत्मा और बुद्धि के डॉ केवल दिलाराम शिव परमात्मा होते हैं संकल्प से सिद्धि और साइलेंट पावर की महत्ता को जीवन में उतारा और अथक सेवाधारी वासुदेव पुरोहित जी का केक कटिंग के माध्यम से जन्मोत्सव मनाया गया अंत में सभी डॉक्ट अतिथियों को ईश्वरीय सौगात और टोली भेंट की गई अंत में निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ किया जिसमें डॉ पंकज वर्मा इंदौर एम एस यूरोसर्जरी डॉ मनीष वर्मा इंदौर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल लछेटा महेश्वर एमडी मेडिसिन डॉ दीपक वर्मा महेश्वर जनरल फिजिशियन सर्जन डॉ वंदना सोनी खरगोन महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साक्षी सोनी महेश्वर महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पल्लवी पाटीदार धामनोद महिला चिकित्सा अधिकारी एवं श्री विष्णु श्री हॉस्पिटल महेश्वर के द्वारा निशुल्क सेवा एवं रेवा पैथोलॉजी महेश्वर द्वारा ब्लड शुगर टेस्ट निशुल्क सेवाएं दी गई और इसके पश्चात सभी सभी डॉक्टर साथियों को ब्रह्मा भोजन कराया गया आभार व्यक्त वासुदेव पुरोहित ने किया कार्यक्रम का संचालन कुमारी खुशबू वाधवानी कुमारी उर्वशी राठौर द्वारा किया गया ।
महेश्वर में डॉक्टर डे के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम मैं डॉ मनीष वर्मा एम डी कैंसर विशेषज्ञ ,डॉक्टर पंकज वर्मा एम एस यूरोसर्जन पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल लछेटा , हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल सिंह यादव डॉ अशोक सक्सेना, डॉक्टर पल्लवी पाटीदार महिला रोग सर्जन, ब्रह्माकुमारी नारायण भाई जी, ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ,ब्रह्माकुमारी सारिका बहन ।