चरखी दादरी, हरियाणा: नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत हुए विभिन्न आयोजन किये गये। जिसमें किेशोर एवं युवा विद्यार्थियों के लिए जागरूकता एवं राजयोग तथा नशामुक्त भारत ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी आयोजन सेवा केन्द्र पर किया गया ।
चरखी दादरी सेवाकेन्द्र संचालिका बी०के० प्रेम दीदी जी के सानिध्य में सी०आर०एस० सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल‚ आर०पी०एस० सी०से० स्कूल‚ आदर्श पब्लिक स्कूुल एवं ए०पी०एस० स्कूल में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इन आयोजनों में चरखी दादरी ब्रहमाकुमारीज प्रभारी बी०के० प्रेम दीदी ने अपने आशीवर्चन में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए ‚ नशे से दूर रहने के लिए आत्मबल की आवश्यकता होती है जिसमें अध्यात्म बहुत बडा संबल होता है।
बी०के० पूजा दीदी ने कहा कि जिस प्रकार पौधे को आरम्भ में विभिन्न खरपतवारों से कीडों आदि से बचाकर उचित धूप एवं पानी दिया जाता है उसी प्रकार विदयार्थी जीवन में यदि बच्चों को समाज में व्याप्त अनेक प्रकार की नशे आदि की बुराईयों से बचाकर उन्हें मूल्यनिष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की जाती है तो वे आदर्श नागरिक बनकर समाज और राष्ट की निःस्वार्थ सेवा करते हैं।
इस अवसर पर सी०आर०एस० सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल‚ आर०पी०एस० सी०से० स्कूल‚ आदर्श पब्लिक स्कूुल एवं ए०पी०एस० स्कूल के निदेशक क्रमशः सुरेश कुमार सोलंकी‚ सुधीर कुमार‚ रामकिशन श्यौरान‚ नवीन कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान की टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं मूमेण्टो प्रदान किये। ब्रहमाकुमारीज की ओर से प्रेम दीदी ने भी सभी को शिव परमात्मा का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।