योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय योग महोत्सव

0
198

धमतरी,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी द्वारा योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय योग महोत्सव मनाया जा रहा है l

जिसमें तीसरे और अंतिम दिन 21 जून को संध्या 6 बजे दिव्यधाम में मानवता के लिए योग विषय पर आयोजन किया गया l

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता विजय देवांगन जी महापौर नगर निगम धमतरी, माननीय भ्राता विभोर अग्रवाल जी SDM धमतरी, माननीय भ्राता  डॉक्टर हीरा महावर जी, योगाचार्य जया महावर जी, राजयोगिनी सरिता दीदी जी l

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l

सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए  गुलदस्ते के रूप में पौधा दिया गया l आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है इसलिए सभी को तिरंगा बैच और पट्टा पहनाया गया l

राजयोगिनी सरिता दीदी ने अपने दिव्य उद्बोधन में कहा आज के समय अधिकांश लोग स्वास्थ्य के लिये जागृत है l WHO की रिसर्च अनुसार 80 प्रतिशत बीमारी मानसिक है ,20 प्रतिशत बीमारी शारीरिक है l इसलिए पहले मानसिक बीमारी को ठीक करना बहुत जरूरी है जो राजयोग से ही सम्भव है, जो स्वयं निराकार परमात्मा शिवबाबा कलियुग के अंत में सीखा रहे हैं l

डॉक्टर  हीरा  महावर जी ने  कहा मैं  संस्कार के विद्यालय में बैठा हूं और सरिता बहनजी यहां की कुलपति है l

माननीय भ्राता विभोर अग्रवाल जी ने कहा राजयोग के अभ्यास की जीवन मे बहुत जादा आवश्यक है l

माननीय भ्राता विजय देवांगन जी ने पूरे नगर वासियों से अपील की  योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे, स्वस्थ्य रहे, निरोग रहे l

योगाचार्य जया महावर जी ने योग शुरू करने से पहले कहा सभी मुस्कराते हुए चेहरे के साथ योग करेंगे क्यूंकि मुस्कराते रहना हमारा हक है l प्रतिदिन 10  मिनट जोर जोर से हसना बहुत जरूरी है lजया बहन ने सभी को  बहुत ही सरल और उपयोगी आसन सिखाये l कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन ने किया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें