शिमला: प्रशासक विंग की मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार

0
220

शिमला (हिमाचल प्रदेश): पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर हिल स्टेशन शिमला में राजयोगा एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाऊण्डेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा दिनांक 5 से 7 मई 2024 तक तीन दिवसीय मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। 

इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और थाईलैंड के सदस्यों ने भाग लिया।
पहले दिन बेहतर प्रशासन के लिए आध्यात्मिकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ  हिमाचल राज्य के मुख्य सचिव भ्राता प्रमोद सक्सेना जी ने किया। सेमीनार में अनेक सचिव, उप सचिव, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। 

अगले दो दिन अर्थात छः और सात मई को विंग के मेम्बर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंथाघाटी स्थित सद् भावना भवन केंद्र पर रखा गया। 
पहले दिन निम्नलिखित छः सेशन हुए – 1. प्रैक्टिकल प्रजेण्टेशन।(प्रो. ई.वी. गिरीश, मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई)2. रिसपान्सिबिलीटी। (बीके ख्याति, फैकल्टी ओआरसी)3. पावर आफ एक्टिव लिसनिंग। (बीके हुसैन, फैकल्टी ओआरसी)4. स्पीरिचुअल टूल्स इन एडमिनिस्ट्रेशन। (बीके विधात्री, फैकल्टी ओआरसी)5. इजी मेडिटेशन। (बीके इ.वी. गिरीश, मुम्बई)6. कम्युनिकेशन स्कील। (बीके भारत भूषण, निदेशक पानीपत रिट्रीट सेंटर) 
प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन विषय के अन्तर्गत बीके ई.वी. गिरीश ( मोटिवेशनल स्पीकर मुम्बई) ने वक्तव्य देने और प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए बहुत ही उपयोगी सुझाव दिए। 

उन्होने बतलाया कि वक्तव्य देने से पहले श्रोता समूह का विश्लेषण कर लेना चाहिए कि किस तरह के श्रोता हैं, उनकी अभिरूचि किन बातों में है? वह क्या चाहते हैं? आदि। हमारे वक्तव्य की शुरूआत लुभावनी होनी चाहिए। कोई कहानी, घटना या इन्टर एक्टिव सेशन से प्रारम्भ करें तो अच्छा होता है। बोलते वक्त आई कान्टेक्ट जरूरी है। कान्फिडेंस से बोलें।

अन्त में निष्कर्ष के रूप में समापन आध्यात्मिकता से जोड़कर राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए प्रेरित करें।

अगले दिन यानि 7 मई को निम्नलिखित चार सत्र हुए-1. क्रियेटिंग माईण्ड सेट फार चेंज। (बीके विधात्री, ओआरसी)2. डीलिंग विथ डिमांड्स/ एक्सपेक्टेशन। (बीके हुसैन, ओआरसी)3. बिल्डिंग इनर स्ट्रेंथ।(बीके अदिति, मोहाली)4. करेज टू बी माईसेल्फ। (बीके ख्याति, ओआरसी)उक्त समस्त पीपीटी फाईल्स आप लोगों को विंग की ओर से मिल जाएगी। ताकि जो भी भाई बहनें इन्हे अपने अनुसार संशोधन कर उपयोग कर सकेंगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें