जालंधर: गाँव रायपुर रसूलपुर में एक मेडिकल कैंप लगाया गया

0
41

जालंधर,पंजाब। ब्रह्माकुमारीज़ आदर्श नगर सेवाकेंद्र की ओर से गाँव रायपुर रसूलपुर में एक मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें चमड़ी रोग एवं औरतों के रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक विशेष तौर पर उपस्थित रहे। रोगियों को फ्री दवाइयां भी बांटी गयी। मेडिकल कैंप के साथ-साथ विशेष तौर पर नशा मुक्त जीवन बनाने के लिए चित्र प्रदर्शनी एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

इस अवसर पर गाँव की सरपंच श्रीमती कुलविंदर कौर जी ने ब्रह्माकुमारीज़ जालंधर सेवाकेंद्र इंचार्ज बीके संधिरा बहन जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मेडिकल कैंप में बीके डॉ रतन लाल बस्सन, बीके डॉ निशा गाँधी एवं बीके डॉ विशाल गाँधी ने अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाया। बीके रशिम महाजन ने ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मशीन तथा बीके अनिल, बीके जगजीत ने फ्री दवाइयां बांटने का सहयोग किया। इस मेडिकल कैंप में कुल 120 लोगों का इलाज किया गया। 70 लोगों का ब्लड शुगर एवं 100 लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया। चित्र प्रदर्शनी द्वारा युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि हम नशे की लत को छोड़ कर अपनी सेहत को तंदरुस्त रख सकते हैं, अपने परिवार की आर्थिक तौर पर सहायता कर सकते हैं एवं समाज को खुशहाल बना सकते हैं। जीवन को नशा मुक्त बनाने के लिए आध्यात्मिकता एक बहुत बड़ा योगदान करती है इसलिए इस अवसर पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी समझाई गयी जिसमे सभी को आत्मा और परमात्मा का परिचय दिया गया। इस अवसर पर गाँव की प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार मंजीत सिंह जी , सरदार हरजिंदर सिंह जी, सरदार रंजीत सिंह जी, सरदार अमरीक सिंह जी, सरदार बलदेव सिंह जी, सरदार अजमेर सिंह जी, सरदार इंदरजीत सिंह जी, सरदार दलजीत सिंह जी, सरदार सुखदेव सिंह जी, सरदार सुखविंदर सिंह जी भी मौजूद रहे।

अंत में गाँव की प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने बीके संधिरा बहन जी एवं सहयोगी चिकित्सकों को सम्मानित किया। संधिरा बहन जी ने उन्हें बताया कि ब्रह्माकुमरीज़ संस्था में देश और दुनिया में समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा के लिए विभिन्न विंग्स बनाये गए हैं। उन्ही में से एक मेडिकल विंग भी है जिसके अंतर्गत इस मेडिकल कैंप एवं नशा मुक्त चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गाँव की प्रबंधन समिति ने कहा कि वे भविष्य में ऐसे ही मेडिकल कैंप एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा करवाते रहेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें