पोखरा, बिहार: राज्य के सिवान जिला के पोखरा पंचायत में नशा मुक्त भारत अभियान।
गुरुकुल केंद्रीय विद्यालय पोखरा के प्रांगण में करीब 500 ग्राम वासियों और बच्चों की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम सरपंच महोदय श्री राजकुमार सिंह और भूतपूर्व मुखिया श्री रमेश कुमार यादव जी ने शिरकत की एवं ब्रह्माकुमारिज द्वारा चलाये जा रहे प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए ग्राम में इसे सभी को सीखा कर ग्रामवासियों का नैतिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक उत्थान करने की आशा जताई। मुख्यालय से पधारे राजयोगी बनारसी भाई जी ने सभी से सम्बोधन करते हुए ।
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे समाज कल्याण अर्थ नशा मुक्ति अभियान का लक्ष्य एवं प्रारूप रखा एवं बी. के. राजीव ने बुरे नशे से निजात पाने हेतु मोबाइल वैन द्वारा वीडियो शो दिखाते हुए सहज उपायों से लाभान्वित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे हुए ग्रामवासियों को ईश्वरीय सौगात में कम्बल का वितरण और प्रसाद से मुख मीठा करवाया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन सिवान सेवा केंद्र की राजयोगिनी सुधा बहन ने किया और सफल आयोजन करने में महराजगंज सेवा केंद्र की राजयोगिनी बहन शोभा तथा सभी भाई-बहनों का अथक सहयोग रहा। । https://drive.google.com/drive/folders/1FBAYkLsKcQXFYbzG6fW5kywLnJ85WPux?usp=sharing