चंदला,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चंदला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस। जिसमें चंदला शहर की महिलाओ ने बढ़ -चढकर भाग लिया। तिलक और बैच से महिलाओं का प्रति बहन ने किया सम्मान ।
आस्था और कुमारी अंबिका ने आपने नृत्य के माध्यम से महिलाओं का किया स्वागत । कुमार कृतिका ने अपने नृत्य के माध्यम से महिलाओं के अंदर की नारी शक्ति को जागृत किया।
चंदला उप सेवाकेंद्र बी.के. भारती दीदी ने कहा कि नारी कमजोर नहीं हैं वो सब कुछ कर सकती है जो एक पुरुष नहींं कर सकता। नारी पुरुष की ताकत होती हैं दो परिवारों का मान सम्मान रखती हैं । नारी हर परिस्थिति में बहुत बहादुरी से सामना करती है वह एक साथ कई बच्चों को संभाल लेती हैं । जब वह बीमारी पड़ती हैं तो वह खुद अपना ख्याल रख लेती हैं और 18 घंटे काम करने की ताकत रखती हैं । नारी को पूजा की नहीं बल्कीआत्मसम्मान और अधिकार की जरूरत हैं । हमारी भारतीय संस्कृति ने नारी को सदा सम्मान दिया हैं। वंदे मातरम का उद्घोषक भारतीय संस्कृति का मूल हैं नारी को मां का आदर्श स्थान प्राप्त हैं।
आइडियल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रागनी सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने बच्चों मैं अच्छे संस्कार लाने के लिए खुद अपने मैं संस्कार लाने होंगें क्योंकि आपके बच्चे आपकी परछाईं हैं वह जो देखेंगे वह सीखेंगें क्योंकि एक मां ही है जो अपने बच्चौ एक अच्छा इंसान बना सकती हैं ।
अग्रवाल समाज कि महिला मंडल अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति ने नारी को सदा सम्मान दिया हैं झांस की रानी लक्ष्मी बाई ,दुर्गावती के रूप मैं नारी की शक्ति का परिचय मिलता हैं कि समय आने पर चूड़ियां पहनेे वाले हाथ तलवार भी उठा सकते हैं ।
गुप्त समाज की महिला अध्यक्ष मंजू गुप्त जी ने कहा कि महिलाओ को अपने अधिकारों के लिए लड़ना हैं लेकिन सभ्यता में रहकर अपनी सत्यता को सिद्ध करना हैं। इस कार्यक्रम में रश्मि बेलवंशी, विनीता रैकवार,आशा कार्यकर्ता सुनीता शुक्ला,आशा कार्यकर्ता कमलेश सिंह,आशा कार्यकर्ता उमा सिंह, टीचर सुमन गुप्ताा गुप्तामुख्य रूप से गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही। सभी को ईश्वरीय प्रसाद और सौगात देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।






