राजकोट, गुजरात: विभिन्न क्षेत्रों जैसे आध्यात्मिक क्षेत्र, व्यापार जगत, खेल क्षेत्र आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बहनों के लिए पेपर मीडिया में अग्रसर सांज समाचार द्वारा इंटरनेशनल वुमन डे पर एक एवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकोट मेयर नयनाबेन एवं पूर्वीबेन शाह ने ब्रह्माकुमारी अंजू को आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य करने पर पुरस्कार (एवॉर्ड ) प्रदान किया।
